Devra Movie on 27 दिसंबर 2024, जल्द ही आ रही है. सिनेमा घर में आग लगा देने ,वाली मूवी जिसे देखने के लिए सभी है बेक़रार।

दोस्तों जूनियर एनटीआर अभिनीत देवरा वर्ष की ,सबसे much awaited फिल्मों में से एक है. fans इस Devra Movie के रिलीज होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं .इसी बीच डायरेक्टर ने भी फैंस को ,दिया एक बहुत बड़ा गिफ्ट देवरा मूवी ,समय से पहले सिनेमाघर में जारी की जा रही है.

यह Devra Movie मूवी कब रिलीज होगी?

Devra Movie ,10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी. तभी Devra Movie के डायरेक्टर ने ,अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट करके यह बताया कि, यह फिल्म अपने निर्धारित डेट से पहले सिनेमा घरों ,में जारी की जा रही है .देवरा मूवी 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है, डायरेक्टर ने पहले इसे 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज, करने का प्लान बनाया था.

Devra Movie
                                                                     Devra Movie

देवरा फिल्म में मौजूद एक्टर्स के नाम :-

  • जूनियर एनटीआर
  • जानवी कपूर
  • सैफ अली खान
  • प्रकाश राज

इस मूवी को कितनी भाषाओं में जारी किया जाएगा?

आने वाली Devra Movie जिसे कई भाषाओं में ,जारी किया जाएगा .जिनमें से है तेलुगू ,तमिल और हिंदी जैसी भाषा शामिल है. देवरा मूवी में लीड रोल निभाने वाले एक्टर्स हैं, एनटीआर राम राव जूनियर और जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान तथा प्रकाश राज .यह एक्टर देवरा मूवी में मुख्य भूमिका निभाएंगे ,दोस्तों इस मूवी के रिलीज होने का सभी fans को बहुत बेसब्री से इंतजार है,  इस फिल्म के निर्माता है

मूवी के संगीतकार कौन है ?

इस फिल्म के निर्माता है ,एनटीआर आर्ट्स यह फिल्म काफी मजेदार होने वाली है. इस फिल्म के छायाकर हैं और रतनावेलू और इस फिल्म के संपादक हैं. ए श्रीकर प्रसाद और इस फिल्म के ,संगीतकार है. अनिरुद्ध रविचंद्र Devra Movie कई भाषाओं मैं रिलीज होने वाली है. जैसे तेलुगू, तमिल और हिंदी इस मूवी को, बनाने में कुल बजट लगी है. 135 करोड़ रुपए, इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है. और fans का काफी अच्छा ,रिस्पांस मिला है. इस फिल्म के मेंन, एक्टर के रूप में एनटीआर की Devra Movie 30 फिल्म है .देवरा मूवी की फोटोग्राफी 1 अप्रैल 2023 को रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में हुई.

Devra Movie
                                                          Devra Movie

इस मूवी की कहानी क्या है?

दोस्तों इस मूवी के क्लिप में समुद्र के सी ,पायलेट्स दिखाए जाते हैं. जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जो दो पार्ट्स में आएगी .और इसमें देवरा पायलट से ,लड़ता हुआ दिखेगा. लास्ट में Devra Movie में एक डायलॉग है कि, इस दरिया ने मछलियों से ज्यादा खून और खंजर देखे हैं. शायद इसीलिए इसे लाल समुद्र कहते हैं तो ,इसीलिए इस फिल्म की ज्यादातर स्टोरी इस समुद्र के अराउंड चलेगी .स्टार्टिंग में आप देखोगे की ,कुछ सी पायलट अपने छोटे-छोटे बोर्ड से एक बड़े कंटेनर वाले शिप में चले जाते हैं.

इस मूवी के डायलॉग कैसे हैं?

ताकि उसका माल लूट सके, लेकिन फिर अगले सीन में दिखाया जाता है कि, देवरा उन्हीं लुटेरों के खिलाफ लड़ता हुआ नजर आ रहा है. और जिस तरह से इस लड़ाई में कलर कॉन्बिनेशन और कैमरा वर्क यूज किया है .और एक शॉट है जहां आधे चांद को खून से पूरा, करने वाला सीन है.इस मूवी के पूरे क्लिप में एक, इंग्लिश सॉन्ग चलता रहता है. जो देवरा के कैरेक्टर को बता रहा है. यू नेवर टच द सी यू नेवर प्ले विद मी, आई विल नेवर शो यू मर्सी मतलब मैं इस समुद्र का राजा हूं भाई। मेरे समुद्र को छुओगे, भी तो मैं तुम्हारा काम तमाम कर दूंगा ठीक है तो जरा दूर रहना मेरे समुद्र से ऐसा उसका मीनिंग है.

यह भी पढ़े :-top 3 Horror hollywood Movie,सबसे ज्यादा खतरनाक फिल्म देख कर, हो जाएगी आपकी भी हालत ख़राब।

यह भी पढ़े :-khel khel mein जल्द ही आ रही है, 15 अगस्त को सिनेमाघर में दस्तक देने अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म, जिसको देखकर उड़ जाएंगे आपके भी होश हो.

Leave a Comment